उज्जैन. लल्लूराम डॉट.कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा नेता हाकिम सिंह आंजना किसानों को आपत्तीजनक शब्द कहता दिखाई पड़ रहा है. इस मामले को लल्लूराम डॉट.कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हाकिम सिंह आंजना को सभी कार्यों से मुक्त करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
मामला उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा का है ,जहां विधायक सतीश मालवीय के कथित प्रतिनिधि हाकम सिंह आंजना का किसानों को गाली देता एक वीडियो वायरल हो था. जिसमें वो लगातार किसानों पर हमला बोल रहा है और शिवराज सिंह सरकार की तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो : भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने किसानों को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी वीडियो हुआ वायरल
हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि यह वीडियो कब का है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने बाद से ही पूरी पार्टी में खलबली मची हुई थी. मध्यप्रदेश में वैसे भी इन दिनों किसान सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं. जिसका जिक्र वो बार-बार खुले मंच से कर चुके हैं. ऐसे में बीजेपी के ही एक नेता का इस तरह का वीडियो वायरल होना, इस चुनावी वर्ष में बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकता है.