बॉलीवुड के मशहुर सिंगर Sonu Nigam के लाइव कॉन्सर्ट में उनसे हाथापाई का मामला सामने आया है. Sonu Nigam और उनकी टीम के साथ 20 फरवरी को शिवसेना के एक सदस्य के साथ हाथापाई हो गया है. इस हाथापाई में सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड रब्बानी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया. इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं किया है. मालूम हो कि Sonu Nigam सोमवार को चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. आरोप है कि तभी स्थानीय विधायक सोनू निगम की टीम मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगा. विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर को वहां से हटने के लिए कहने लगा. वहीं जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतरने लगे तो पहले तो उसने उनके बॉडीगार्ड रब्बानी को धक्का दिया और फिर सिंगर को. इस चक्कर में रब्बानी को कई चोटें आईं हैं. Read More – नहीं रहे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन मयिलसामी, फैन्स के साथ दिग्गज कलाकारों ने जताया शोक …
सोनू निगम ने बताया पूरा वाकया
इस मामले में Sonu Nigam ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा. अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी. उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया… आप वीडियो में देख सकते हैं… यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था.’
सोनू निगम ने इसलिए दर्ज करवाई शिकायत
Sonu Nigam ने इस मामले में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिन्होंने उन्हें धक्का दिया था. इस पर वह बोले, ‘मैंने शिकायत इसलिए दर्ज करवाई ताकि लोग समझें और सोच सकें कि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीर क्लिक करने के क्या परिणाम हो सकते हैं. जब वो जबरदस्ती ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हंगामा होता है, धक्का मुक्की होती है. लोगों का अहंकार बाहर निकलता है.’ Read More – Bhojpuri Actress श्वेता शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में कराया फोटोशूट …
सोनू निगम पर हमले का वीडियो वायरल
सोनू निगम पर हमले का वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें धक्का दे रहे हैं. इनमें से एक स्टेज से नीचे गिर गया. यह वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया. वहीं सोनू निगम के बॉडीगार्ड और दोस्त-हरि और रब्बानी को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
देर रात थाने पहुंचे सिंगर और विधायक प्रकाश फटेरपेकर
वहीं, पुलिस ने बताया कि सिंगर सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार देर रात सोनू निगम शिकायत दर्ज करवाने चेंबूर थाने पहुंचे. उनके कुछ देर बाद ही विधायक प्रकाश फटेरपेकर भी थाने पहुंचे. सोनू निगम की शिकायत के आधार पर विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक