रायपुर. कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया और अब उसे गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में असम के अलग-अलग थानों में पवन के खिलाफ 15 एफआईआर दर्ज हैं.
गिरफ्तार के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा ने कहा, यह लंबी लड़ाई है और हम लड़ने को तैयार हैं. वहीं इस मामले को लेकर सभी कांग्रेस नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर धरने पर बैठकर जमकर हंगामा किया. असम पुलिस स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड मांगेगी. अभी एयरपोर्ट के लाउंज में पवन खेड़ा को ले गए हैं. वहां अरेस्टिंग की फार्मेल्टीज पूरी की जा रही है.
आपको बता दें कि रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन होने जा रहा है, जिसमे शामिल होने के लिए सभी नेता दिल्ली से रायपुर पहुंचने वाले थे. पवन खेड़ा की दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद अब सभी कांग्रेस नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक