रायपुर. कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया और अब उसे गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में असम के अलग-अलग थानों में पवन के खिलाफ 15 एफआईआर दर्ज हैं.

गिरफ्तार के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा ने कहा, यह लंबी लड़ाई है और हम लड़ने को तैयार हैं. वहीं इस मामले को लेकर सभी कांग्रेस नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर धरने पर बैठकर जमकर हंगामा किया. असम पुलिस स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड मांगेगी. अभी एयरपोर्ट के लाउंज में पवन खेड़ा को ले गए हैं. वहां अरेस्टिंग की फार्मेल्टीज पूरी की जा रही है.

आपको बता दें कि रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन होने जा रहा है, जिसमे शामिल होने के लिए सभी नेता दिल्ली से रायपुर पहुंचने वाले थे. पवन खेड़ा की दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद अब सभी कांग्रेस नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं.

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : रायपुर आ रहे पवन खेड़ा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, कांग्रेस का आरोप – अधिवेशन को बाधित करने का प्रयास कर रही मोदी सरकार

एयरपोर्ट पर रोकने पर पवन खेड़ा बोले- नियम, कानून अता-पता नहीं, जयराम रमेश ने कहा- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही, धरने पर बैठे कांग्रेसी

छत्तीसगढ़ को मिला नया राज्यपाल : बिश्वभूषण हरिचंदन ने ली राज्यपाल पद की शपथ, पांच बार रह चुके हैं विधायक, जानिए उनका जीवन परिचय…

कांग्रेस का आरोप, भीड़ बुलाने पैसा बांट रही भाजपा : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रदेशभर में चल रहा BJP का प्रदर्शन, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पैसा बांटने का VIDEO…