अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) होने वाले हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अलग-अलग संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (strike) कर रहे हैं और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल के वकीलों (lawyers) ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (District Bar Association) ने हाईकोर्ट के आदेश के विरोध में 4 दिवसीय हड़ताल शुरू किया है। वहीं सरकारी कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी (employees) पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण, प्रमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर पैदल मार्च कर रहे हैं। कर्मचारियों के मांगों और प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

हाईकोर्ट के आदेश के विरोध में वकीलों ने किया काम बंद

जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में पुराने 25 प्रकरणों का तीन माह के अंदर निपटारा करने के लिए आदेश दिया गया है। इसके विरोध में बुधवार से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हड़ताल पर है। बार एसोसिएशन का कहना है कि इस आदेश से न्यायिक अधिकारी सहित अधिवक्तागण भी दबाव में है। और प्रतिदिन के प्रकरणों सहित न्याय व्यवस्था में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जिसका परिणाम पक्षकारों को भी भुगतना पड़ रहा है।

MP में पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ VIDEO: पेट्रोल नहीं देने पर 3 युवकों ने पंप पर किया पथराव, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

वकीलों का कहना है कि पुराने प्रकरणों के निराकरण को लेकर नए प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर वकीलों ने आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ताओं के साथ नोटरी समस्त स्टाफ स्पाइडर के अलावा टाइपिंग फोटोकॉपी संचालक भी काम बंद रखेंगे। उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 26 फरवरी तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल के कारण पहले दिन करीब 14 हजार प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पाई है।

कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन, निकाला गया पैदल मार्च

प्रदेश भर के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं कर्मचारियों के मांगों और प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन मिला है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कर्मचारियों की मांगों को लेकर पैदल मार्च में शामिल हुए हैं। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण, प्रमोशन सहित सभी मांगो को लेकर पैदल मार्च कर रहे हैं। पदयात्रा में बड़ी संख्या में विंध्याचल भवन की ओर पूर्व मंत्री पी शर्मा साथ कांग्रेसियों और कर्मचारी बढ़ रहे हैं।

MP पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरीः सोना कारोबारी से ठगी मामले में शामिल थाने के 12 पुलिसकर्मियों को हटाया, 34 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें सूची

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पुराने पत्रकार भवन से विंध्याचल भवन तक पैदल मार्च किया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को संगठनों के साथ रहकर मांगों का समर्थन करने का निर्देश दिया। प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि 27 फरवरी को विधानसभा में राज्यपाल अपने अभिभाषण में कर्मचारियों की सभी मांगों को सम्मिलित करें।

बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली नियमितीकरण, प्रमोशन सहित सभी मांगो को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus