रायपुर. केन्द्र की मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर वैसे तो भाजपा देशभर में जश्न मना रही है. लेकिन रायपुर में आज इस मौके पर जो काम किया वो सराहनीय है. दरअसल सुबह से भाजपा कार्यकर्ता शहर में अलग अलग चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर रहे हैं और माल्यार्पण कर रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम सभी विभूतियों की मूर्तियों की सफाई करके दलगत एकता का संदेश देना चाहते हैं.
भाजपा के इस सफाई अभियान में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हैं.
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री मोदी खुद स्वच्छता अभियान के बड़े पक्षधर हैं. उन्होंने चार साल में देश में इसको लेकर एक नया ट्रेंड स्थापित किया है.