लखनऊ. सदन में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बजट पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने सपा महासचिव शिवपाल यादव की तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि ‘शिवपाल जी विकास पर थोड़ा गंभीर लगते हैं. वहीं सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विकास पर चर्चा से सपा गायब रहती है. इनको विकास से कोई लेना देना नहीं है.
सीएम योगी ने कहा कि पहले कहीं खनन माफिया, कहीं पशु माफिया थे. हमारी सरकार ने माफियाओं की कमर तोड़ दी. सदन की चर्चा में सपा गायब रही. शिवपाल जी को छोड़कर सपा गायब रही. इसलिए चुनाव में जनता ने इन्हें साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि शिवपाल जी का संघर्ष सभी ने देखा. शिवपाल जी इधर होते तो बात कुछ और होती. हम लोग हमेशा संघर्ष का सम्मान करते हैं. आप अच्छा करना चाहते थे, करने नहीं दिया गया. शिवपाल जी को सम्मान नहीं मिला. हमारा संपर्क आज भी है, कोई कंफ्यूजन नहीं है.
इसे भी पढ़ें- बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी बोले- फिर से पूर्ण जनादेश के साथ सरकार बनाई
सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते समय नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 के दशक मे शुरु हुई सरयू नहर परियोजना 2017 तक नहीं बन पाई थी. लेकिन बीच में शिवपाल सिंह यादव ने टोकते हुए कहा कि छह महीने अगर मैं और रह जाता सब हो जाता. मैं तीन साल तक संपर्क में रहा, लेकिन जब जागो तभी सवेरा. सीएम योगी ने कहा कि (शिवपाल) आप करना बहुत चाहते थे, लेकिन करने नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 2 मासूम को खाने-पीने का लालच देकर की दरिंदगी, सलाखों के पीछे पहुंचा वहशी पड़ोसी, ये है पूरा मामला…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक