Jakarta Fire Incident: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार रात एक तेल डिपो में आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 52 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरी जकार्ता में सरकारी ऊर्जा कंपनी पर्टामिना (Pertamina) के तेल डिपो घनी आबादी वाले इलाके में है. यह इंडोनेशिया की ईंधन जरूरतों का 25% आपूर्ति करता है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 260 दमकलकर्मी और दमकल की 52 गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया गया.
सोशल मीडिया पर आग की कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है. आग की घटना के बाद स्थानीय लोग काफी दहशत में आ गए. पर्टामिना के एरिया मैनेजर एको क्रिस्टियावान ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने के बाद एक पाइपलाइन फट गई, जिससे आग लग गई.
आग की घटना से 600 लोग विस्थापित
जकार्ता के कार्यवाहक गवर्नर हेरू बुडी हार्टोनो ने कहा कि आग की घटना से करीब 600 लोग विस्थापित हुए हैं. विस्थापितों को सरकारी कार्यालयों और खेल स्टेडियम में अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है. जकार्ता के अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख सतरियादी गुनवान ने कहा कि दो बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 50 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
इंडोनेशिया के मंत्री एरिक थोहिर ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही पर्टामिना को आग की पूरी तरह से जांच करने और पीड़ितों की शीघ्र सहायता करने पर ध्यान केंद्रित करने का आदेश दिया.
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने