समीर शेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के कोतवाली पुलिस (Kotwali Police ) ने चोरी की बाइक में देशी कट्टा (country cut) बेचने घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक, देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (arms act) के तहत मामल दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ (strictly inquire) कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर बड़वानी पुलिस ने चंचल चैराहा के पास दो युवक को बिना नंबर प्लेट के पेशन-प्रो बाइक, देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस और धारदार चाकू के साथ धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की पहचान अरविंद उर्फ छोटा सोलंकी निवासी पाल्या और विकास पिता जगन मंडलोई निवासी कटोरा के बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास हथियार सहित बाइक जब्त कर लिया गया है। कोतवाली थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 173/2023 धारा 25(1-b)(a),25(1-a),25(1-b)(c),25(1-aa),25(1-b)(b) आर्म्स एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया।
पुलिस के पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बड़वानी के आनंद नगर के सुखविलास कालोनी, ग्राम कठोरा और इंदौर से चार बाइक चोरी करने की जूर्म कबूल किया। पुलिस युवकों के अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। उक्त आरोपियों की गिरप्तारी से थाना बडवानी और थाना एरोड्रम जिला इंदौर के 4 वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ है। गिरोह का मुख्य सरगना अरविंद उर्फ छोटा खेती किसानी काम करता है। ऐसे में इन पर कोई शंका नहीं करता था, जिससे ये आसानी से चोरी के घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक