अनिल सक्सेना, रायसेन। बोर्ड परीक्षाओं (board exam) में अच्छे नंबर लाना और पास होने का दबाव छात्र-छात्राओं की जान ले रहा हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले (Raisen) से सामने आया है। जहां एक 10वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या (suicide) कर ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मप्र में एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी भुवारी में एक नाबालिग 10वीं कक्षा की छात्रा जिसने 1 मार्च को पेपर दिया था। पेपर देने के बाद छात्रा अज्ञात कारणों के चलते डिप्रेशन में थी। वहीं कल छात्रा ने फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

MP; क्रेशर की डग गिरने से 2 की मौत: पत्थरों के नीचे दबे मजदूर, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दूसरे की इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों ने बताया कि पेपर देने गई थी, उसके बाद ऐसा कुछ नहीं लगा कि बेटी इतना बड़ा कदम उठाएगी। बेटी पढ़ने लिखने में होशियार थी, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि खुदकुशी कर लेगी। फिलहाल छात्रा के आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

MP News: छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात, घर में पसरा मातम, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बता दें कि जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में छात्रों द्वारा आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। जबकि मप्र में एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। इससे पहले बालाघाट जिले में कक्षा 10वीं की एक छात्रा ने फांसी लगा ली थी।

MP में नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार: विदिशा से इंदौर आए युवक शराब दुकान में 500-500 रुपए खपाने की कर रहे थे कोशिश, पंजाब से लेकर आए थे खेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus