मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में अवैध गर्भपात सेंटर पकड़ा गया है। हरियाणा-फरीदाबाद से आई टीम ने मुरैना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम के साथ मिलकर बानमोर के जैतपुर रोड मोहल्ले स्थित एक मकान में भ्रूण लिंग परीक्षण व गर्भपात सेंटर पकड़ा है, जहां गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग परीक्षण होता था और बेटियों की कोख में ही हत्या (गर्भपात) की जाती थी। मुरैना के नोडल अधिकारी डॉक्टर गिर्राज गुप्ता के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए दो दलालों को दबोच कर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम के पहुंचने से पूर्व मकान मालिक और जांच करने वाला व्यक्ति मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने वाली मशीन और अन्य सामान जब्त कर लिया है। पुलिस के सामने आई फरीदाबाद की एक महिला ने बताया कि वह अपनी जांच कराने जब सेंटर पर पहुंची तो वहां सेंटर में पहले से मौजूद 10-15 महिलाएं इस कार्रवाई से इधर-उधर भाग गई।
महिला ने बताया कि दलाल द्वारा उससे चालीस हजार रुपये जांच कराई के लिए जा चुके हैं। महिला के मुताबिक सेंटर पर 15 से 20 महिलाओं की रोजाना जांच की जा रही थी। पुलिस ने कोसी मथुरा निवासी नरेंद्र सिंह और मुरैना निवासी सचिन शर्मा नामक दलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
यह सेंटर कितने दिन से चल रहा था? इसमें कौन-कौन लिप्त हैं? और अब तक कितने गर्भपात हो चुके हैं? इन सभी एंगल पर पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच में जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक