मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में अवैध गर्भपात सेंटर पकड़ा गया है। हरियाणा-फरीदाबाद से आई टीम ने मुरैना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम के साथ मिलकर बानमोर के जैतपुर रोड मोहल्ले स्थित एक मकान में भ्रूण लिंग परीक्षण व गर्भपात सेंटर पकड़ा है, जहां गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग परीक्षण होता था और बेटियों की कोख में ही हत्या (गर्भपात) की जाती थी। मुरैना के नोडल अधिकारी डॉक्टर गिर्राज गुप्ता के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए दो दलालों को दबोच कर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

MP: इंटर का पेपर देने जा रहे भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर, कहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक लगी आग, तो कहीं ट्रैक्टर जलकर हुआ खाक

मिली जानकारी के अनुसार टीम के पहुंचने से पूर्व मकान मालिक और जांच करने वाला व्यक्ति मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करने वाली मशीन और अन्य सामान जब्त कर लिया है। पुलिस के सामने आई फरीदाबाद की एक महिला ने बताया कि वह अपनी जांच कराने जब सेंटर पर पहुंची तो वहां सेंटर में पहले से मौजूद 10-15 महिलाएं इस कार्रवाई से इधर-उधर भाग गई। 

अजब-गजब! MP में 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने बड़ी संख्या में नहीं पहुंच रहे स्टूडेंट, जो पहुंचे उनकी गायब हो गई उत्तर पुस्तिका, जिले से लेकर राजधानी तक मचा हड़कंप

महिला ने बताया कि दलाल द्वारा उससे चालीस हजार रुपये जांच कराई के लिए जा चुके हैं। महिला के मुताबिक सेंटर पर 15 से 20 महिलाओं की रोजाना जांच की जा रही थी। पुलिस ने कोसी मथुरा निवासी नरेंद्र सिंह और मुरैना निवासी सचिन शर्मा नामक दलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

पेपर के प्रेशर में हारी जिंदगी! 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परीक्षा देने के बाद से डिप्रेशन में थी, मप्र में एक सप्ताह में तीसरी घटना

यह सेंटर कितने दिन से चल रहा था? इसमें कौन-कौन लिप्त हैं? और अब तक कितने गर्भपात हो चुके हैं? इन सभी एंगल पर पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच में जुटी है। 

LING PARIKSHAN

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus