भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ओरछा से अपनी एकता यात्रा की शुरुआत कर दी है. यात्रा की शुरुआत उन्होंने अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ ओरछा स्थित राम मंदिर में दर्शन के साथ की है. इस यात्रा में उनके साथ पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी भी हैं.
अपनी यात्रा के दौरान दिग्विजय ने माना है कि कांग्रेस पार्टी को एकता के सूत्र में पिरोना आज भी बड़ी चुनौती है जिसे उन्होंने अपनी एकता यात्रा के जरिए कबूल किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में मुख्य मुद्दा किसानों का रहेगा.
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बाीजेपी ने पूरे देश में किसानों के साथ छलावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों से 2000 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का वादा किया गया. जो अब 1735 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं ये काम 10 साल में कर के दिखा दें- सीएम रमन सिंह
सरकार यदी किसानों के साथ है तो कार्रवाई करे
किसान आंदोलन को भड़काने में कांग्रेस का हाथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक साल पहले मंदसौर में जो किसानों को गोली मारी गई थी अभी तक इसकी जांच पूरी नहीं हो पाई है, अगर सरकार किसानों के साथ है तो जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करे. बता दें कि दिग्विजय सिंह को हाल में ही मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति का अध्यत्क्ष बनाया गया है .जिसके बाद से उनकी ये यात्रा और महत्वपूर्ण हो गई थी. दिग्विजय अपनी इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश करेंगे और एक जुट करने का प्रयास करेंगे.
टीकमगढ़ और पन्ना जाएंगे दिग्गी
ज्ञात हो उनकी ये यात्रा 2 जून तक चलेगी. जिसमें दिग्विजय यात्रा के इस चरण में टीकमगढ़ पहुंचेंगे और जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद भोजन करेंगे. इस मुलाकात में नाराज और निराश कांग्रेसियों के गिले शिकवे भुलाकर उन्हें चुनाव में जुट जाने के लिए प्रेरित करेंगे. जिसके बाद देर शाम तक टीकमगढ़ में रहने के बाद छतरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.