सुनील जोशी,अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में भगोरिया महोत्सव (Bhagoriya Festival) का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भगोरिया महोत्सव को अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर (State Festival and Cultural Heritage) के रूप में माना जाएगा. जिले के सोंडवा ग्राम के छूटे 106 गांव में पानी लाने के लिए सर्वे कराया जाएगा. आदिवासियों के बीच मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है.
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर अलीराजपुर पहुँचे, जहां प्रसिद्ध आदिवासी उत्सव, सांस्कृतिक उत्सव ‘भगोरिया उत्सव’ में शामिल हुए. जहां सीएम का भव्य स्वागत किया गया. सीएम शिवराज आदिवासियों के पारंपरिक परिवेश और वेशभूषा में नजर आए.
सीएम शिवराज ने कहा कि अलीराजपुर जिले के सोंडवा ग्राम के छूटे 106 गांव में पानी लाने के लिए सर्वे कराया जाएगा. भगोरिया जनजातीय परंपरा का अभिन्न अंग और लोक उत्सव है. अब भगोरिया को राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर माना जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पर्व का इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, ताकि जनता को कोई परेशानी ना हो.
सीएम ने कहा कि आलीराजपुर में ही मैंने घोषणा की थी कि हमारे आदिवासी भाई बहनों के खेतों में नहर से पानी नहीं आता है, तो बड़े बड़े पाइपों से पानी खींचेंगे. टेस्टिंग हो रही है और इस साल आपके खेतों में पाइप से पानी पहुंचाकर ही हम चैन की सांस लेंगे. खेतों में पानी पहुंचेगा तो ऐसी फसल पैदा होगी कि पंजाब वाले पीछे रह जाएंगे. हमारे किसान चमत्कार करेंगे.
सीएम शिवराज सिंह ने बाबा छीतू किराड़ का स्मारक बनाने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बाबा छीतू किराड़, जिन्होंने 1883 में अंग्रेजों को हमारी ताकत बताई थी कि भारत की ताकत क्या होती है. हम यह फैसला कर रहे हैं कि छीतू बाबा किराड़ की प्रतिमा को सोरवा किले में लगाएंगे. उस किले का पूरा जीर्णोद्धार कराएंगे. छीतू बाबा किराड़ का भव्य स्मारक बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द ही आऊंगा, जब हम सोंडवा में सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे.
बता दें कि अलीराजपुर जिले का सांस्कृतिक पर्व भगोरिया का उल्लास इन दिनों अपने चरम पर है. यहां परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ अद्भुत नृत्य और परिधान पहने आदिवासी कलाकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का विशेष स्वागत किया. भगोरिया उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादकों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक