इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa district) से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर पर मां-बेटी का शव (dead body of mother and daughter found) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दो मंजिला मकान (two storey house) में मां का शव नीचे और बेटी का ऊपरी मंजिल के कमरे में मिला। मोरटक्का पुलिस चौकी (Mortakka Police Station) मामले की जांच कर रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है, वहीं मृतक के भाई ने हत्या की आशंका (murder) जताई है।

Read More : MP New Traffic Rules: एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकने पर अब 10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना, देखें नियम और फाइन राशि की सूची

घटना मोरटक्का के मानकर मोहल्ले की है। यहां दो मंजिला मकान में किरण बाई (60) अपनी बेटी संतोषी के साथ रहती थी। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मोरटक्का चौकी प्रभारी राजेंद्र शायदे और मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन मौके पर पहुंचे और मृतक के भाई को सूचना देकर गांव से बुलाया। भाई ने पुलिस के साथ जाकर अंदर की स्थिति देखा। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More : MP News: बायफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, तभी पहुंचा पति और ग्रामीण, फिर…, Video Viral

पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है, वहीं घटनास्थल की जांच के लिए खरगोन से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मां-बेटी मूलतः पास के गांव मुख्तयारा की मूल निवासी है। मामले में भाई गोपाल दांगी ने बताया कि वह पुलिस के साथ अंदर जाकर बहन और भांजी के शव को देखा। भांजी संतोषी के शरीर पर कपड़े नहीं थे। कोई कपड़े उतारकर आत्महत्या क्यों करेगा। उसने कहा कि बहन के 40 से 50 लाख रुपये बंटे हुए, हो सकता है कि पैसे की लेनदेन को लेकर मारा गया हो।

Read More : MP में खून की होलीः शराब के नशे में दामाद बना वहशी, सास और ससुर को उतार दिया मौत के घाट

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम बुलाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Read More : EXCLUSIVE: बांधवगढ़ के बाघों से गुलजार होगा शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान, 27 साल बाद फिर दहाड़ेंगे बाघ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus