नई दिल्ली। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 के प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मौत हरियाणा में तो दूसरी मौत कर्नाटक में दर्ज की गई है. पिछले कुछ महीनों से बढ़ रहे फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक देश में H3N2 वायरस के लगभग 90 और H1N1 वायरस के आठ मामले दर्ज किए गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के हासन में 82 वर्षीय व्यक्ति देश में H3N2 की वजह मरने वाला पहला व्यक्ति है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, किराए गौड़ा को 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और 1 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी.
कोविड जैसे लक्षण
भारत में अब तक केवल H3N2 और H1N1 संक्रमण का पता चला है. इन दोनों में ही कोविड जैसे लक्षण हैं, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों को संक्रमित किया है. महामारी के दो साल बाद, बढ़ते फ्लू के मामलों ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है.
कैसे फैलता है ये वायरस?
विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों ही वायरस अत्यधिक संक्रामक है और संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और निकट संपर्क से फैलता है. डॉक्टरों ने नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नागरिकों से छींकने व खांसने के दौरान मुंह और नाक को ढकने की कोशिश करने का आग्रह किया है.
ऐसे करें बचाव
0 नियमित रूप से हाथ धोने और सार्वजनिक जगह पर हाथ मिलाने और थूकने से बचें.
0 आंख और नाक को छूने से बचें.
0 खांसते समय मुंह और नाक को कवर कर लें.
0 घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का लगाना जरूरी है.
0 प्रदूषण वाली जगहों पर जाने से बचें.
0 तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें.
0 बॉडी पेन या बुखार होने पर पेरासिटामोल लें.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- कातिल दोस्त की खूनी कहानी: भूख से बिलख रहा था बच्चा, नशेड़ी बाप को समझाने गया था दोस्त, जालिम ने कुल्हाड़ी से काट डाला
- MP में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: पहले दोनों पैर काटे, फिर सोने-चांदी के जेवरात लूटे, अब अपराधी पहुंचा सलाखों के पीछे
- LALLURAM की खबर का असर: वन भैंसे की मौत मामले में एक्शन में DFO, दिए जांच के निर्देश, इधर रेंजर ने डिप्टी रेंजर को जारी किया नोटिस
- छत्तीसगढ़ के बजट पर सांसद चुन्नीलाल साहू का तंज, कहा- मृत्यु शैय्या पर लेटी सरकार का अंतिम बजट…
- VIDEO: कांग्रेस नेता ने CM शिवराज को कहे अपशब्द, कांग्रेसियों ने मंच से ‘भगाया’, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक