नई दिल्ली। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 के प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मौत हरियाणा में तो दूसरी मौत कर्नाटक में दर्ज की गई है. पिछले कुछ महीनों से बढ़ रहे फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक देश में H3N2 वायरस के लगभग 90 और H1N1 वायरस के आठ मामले दर्ज किए गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के हासन में 82 वर्षीय व्यक्ति देश में H3N2 की वजह मरने वाला पहला व्यक्ति है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, किराए गौड़ा को 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और 1 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी.

Ominous red COVID-19 coronavirus cells under microscope magnification intertwined with dark blue DNA cell structure

कोविड जैसे लक्षण

भारत में अब तक केवल H3N2 और H1N1 संक्रमण का पता चला है. इन दोनों में ही कोविड जैसे लक्षण हैं, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों को संक्रमित किया है. महामारी के दो साल बाद, बढ़ते फ्लू के मामलों ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है.

कैसे फैलता है ये वायरस?

विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों ही वायरस अत्यधिक संक्रामक है और संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और निकट संपर्क से फैलता है. डॉक्टरों ने नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नागरिकों से छींकने व खांसने के दौरान मुंह और नाक को ढकने की कोशिश करने का आग्रह किया है.

ऐसे करें बचाव

0 नियमित रूप से हाथ धोने और सार्वजनिक जगह पर हाथ मिलाने और थूकने से बचें.
0 आंख और नाक को छूने से बचें.
0 खांसते समय मुंह और नाक को कवर कर लें.
0 घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का लगाना जरूरी है.
0 प्रदूषण वाली जगहों पर जाने से बचें.
0 तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें.
0 बॉडी पेन या बुखार होने पर पेरासिटामोल लें.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –