शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होगा। शेष बचे सीटों पर प्रचार प्रसार जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उत्तरप्रदेश के वाराणसी पहुंचे। वे शाम को काशी के प्रबुद्ध नारी शक्ति के साथ चाय पर वाराणसी चुनाव के संदर्भ में ‘काशी में नारी शक्ति और मोदी जी का नारी वन्दन” विषय पर वार्ता करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4.55 बजे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर रोहनिया पहुच कर संत रविदास मंदिर में दर्शन कर, जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. यादव शाम 6.20 बजे काशी के कोतवाल श्री कालभैरव मंदिर और शाम 6.50 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर एवं रात्रि 8 बजे गोवर्धन धाम मंदिर घाट पहुंच कर दर्शन पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव 8.30 बजे हुकुलगंज वाराणसी में सामाजिक संगठन की बैठक को संबोधित करेंगे। रात 9.10 बजे वाराणसी लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय, तुलसी उद्धान महमूरगंज पहुंचेंगे, फिर वाराणसी आगमन और रात्रि विश्राम करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H