अंकुर तिवारी, भुवनेश्वर. पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पश्चिम बंगाल का मोस्ट वांटेड माओवादी नेता अलिक चक्रवर्ती को गुरुवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को भुवनेश्वर एसडीजीएम कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. बंगाल पुलिस ने माओवादी नेता को चार दिन के लिए रिमाण्ड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है.

नक्सली नेता अलिक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में शक्रिय था. वह सीपीआई रेडस्टार का पोलित ब्यूरो का सदस्य है. इस नक्सली नेता को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था. जब वो भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में गोपनीय तरीके से इलाज करा रहा था.

ओडिशा पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि वह अकेले इलाज के लिए यहां पर आया था. उसके पेट में दर्द हो रहा था.

किस तरह से अलिक चक्रवर्ती भुवनेश्वर पहुंचा. यहां पहुंचने में उसकी किसने मदद की तथा उसका उद्देश्य क्या था. ओड़िशा पुलिस भी इन तमाम मामलों की जांच करेगी. फिलहाल बंगाल पुलिस उसे रिमाण्ड पर बंगाल ले जाएगी.

आपकों बता दें कि अलिक जल जंगल जमीन की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. पश्चिम बंगाल में कई खूनी संग्राम में शामिल था. उसके ऊपर न केवल माओवादी हिंसा बल्कि भड़काऊ भाषण देकर लोगों को गैर-लोकतंत्र की राह पर चलने को प्रेरित करने का भी आरोप है.

सरकारी प्रोजेक्ट को विरोध करने के साथ हत्या का मामला एवं पुलिस पर हमला जैसे कई मामले इसके नाम पर पहले से दर्ज हैं. उसके नाम पर 70 से अधिक मामला दर्ज है.