हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक डॉक्टर ने मॉल की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के C21 मॉल की है। यहां 75 वर्षीय डॉ मनमोहन सोनी दूसरे फ्लोर से छलांग लगा दी। आनन- फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट आने से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, चोइथराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर मनमोहन सोनी सुबह 11 बजे बगैर खाना खाएं ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। ड्राइवर को मॉल के बाहर खड़ा कर डॉक्टर सोनी शॉपिंग करने की बात कहकर मॉल के अंदर चले गए । 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर खड़ा रहा। इस दौरान ड्राइवर ने कॉल किया तो बोले आ रहा हूं। बाद में अंदर गया तो पता चला कि डॉ सोनी दूसरी मंजिल से कूद गए हैं उनको डीएनएस अस्पताल ले जाया गया है। ड्राइवर को मौके से 1 जूता ही मिला। इसके बाद ड्राइवर भी डीएनएस अस्पताल पहुंच गया। घटना की जानकारी के बाद परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टर सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
रीड की हड्डी की बीमारी से थे ग्रसित
डॉक्टर सोनी की 1 ही बेटी है, जो मुम्बई में रहती है। घटना की जानकारी के बाद बेटी परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई है। डॉ मनमोहन सोनी रीड की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। इलाज के लिए गुरुवार को बॉम्बे जाने वाले थे। 2 दिन पहले ही उनकी एमआरआई की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर ही उन्होंने यह कदम उठाया है। जिन हालातों में खुदकुशी की गई है उससे प्रतीत होता है कि वह सुबह घर से इसी मंशा से निकले थे। कई घंटों तक वह मॉल में घूमते रहे और बाद में दूसरी मंजिल से कूद गए। सिर के बाल गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई थी। अस्पताल आने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक