लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इस बार नवरात्रि में यूपी सरकार की ओर से दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा. इसका आयोजन प्रदेश के सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में किया जाएगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. योगी सरकार के इस फैसले पर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें: नाटू-नाटू और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स की टीम को CM योगी ने दी बधाई, कहा- आस्कर अवार्ड मिलना ‘अमृत काल’ का प्रतीक

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे, इससे जनता आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि ”सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएं उपलब्ध थीं. आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है, न जनता के लिए सुविधाएं… बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूंढ रही है. भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे, जनता आक्रोशित है”.

इसे भी पढ़ें: Big Road Accident: क्रूजर और इकोस्पोर्ट में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 5 की दर्दनाक मौत

अखिलेश यादव ने कहा, ”सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थीं. आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएँ बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूँढ रही है. भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे, जनता आक्रोशित है.”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus