यश खरे,कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अधिकारी-कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला कटनी (Katni) जिले से सामने आया है, जहां बरही नगर पंचायत के सहायक राजस्व अधिकारी को 12 हजार रिश्वत (Bribe) लेते जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) ने गिरफ्तार किया है. उनके पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कटनी के बरही के नगर परिषद का है. सहायक राजस्व अधिकारी अक्षय जोशी (Assistant Revenue Officer Akshay Joshi) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में नाम जुड़वाने के लिए पैसों की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) की टीम से की गई. जिसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई हुई.
लोकायुक्त जबलपुर के अधिकारी दिलीप झड़बड़े ने बताया कि फरियादी भीम प्रसाद कचेर ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि पत्नी के नाम पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का मकान मिलना था. जिसमें नाम जोड़ने के लिए 30 हजार रूपये मांगी गई थी. सहायक राजस्व अधिकारी अक्षय जोशी को 12 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है.
बता दें कि इससे पहले कटनी और प्रदेश के कई जिलों में लोकायुक्त रिश्वतखोरों पर लगाम लगा चुकी है. बावजूद इसके अधिकारी और कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. किसी न किसी मामले में पैसों की डिमांड करते रहे हैं. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक