रायपुर. भाजपा ने बुधवार को ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ (पीएम आवास योजना) को लेकर विधानसभा का घेराव प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा के बड़े नेता समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शनकारी बेरिकेड तोड़कर विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन और अंशु गैस का इस्तेमाल किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई. प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
प्रदर्शन में पुलिसकर्मी हुए घायल
इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों से धक्कामुक्की भी की गई. जिसमें कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए हैं. वहीं कुछ कार्यकर्ता लाठी लिए भी नजर आए और सम्पत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया. घायल पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर और शरीर में चोटें आई है. सभी घायलों की मरहमपट्टी की जा रही है.
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर फेंके गोले
भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस से हमले किये. जिसमें युवा मोर्चा से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेमेतरा जिले के नवागढ़ सरपंच एक कार्यकर्ता केशव साहू के कमर में आंसू गैस का गोला फट गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ है. इसके साथ ही अन्य घायलों की भी तस्वीरें सामने आई है. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक