प्रदीप मालवीय, उज्जैन। केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) उज्जैन (Ujjain) पहुंचे। जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किये। गर्भ गृह में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) पहुंचे। चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किये। नंदी हॉल में बैठकर आराधना की। नरोत्तम मिश्रा भक्ति में लीन दिखाई दिए।
गृहमंत्री मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) महाकाल के दर्शन के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने मोहन यादव की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि माता श्री के चरणों में नमन करने आया हूं। ऐसी मां जिन्होंने मोहन यादव को सेवा के लिए समर्पित किया।
बता दें कि मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की माता लीलाबाई यादव का 13 मार्च को निधन हो गया था। उन्होंने सोमवार को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने महू की घटना को लेकर जांच की बात कही है। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे गंभीर विषय पर राजनीति नहीं करना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक