दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में प्यार करने की सजा पर प्रेमी को मौत मिली है। घटना कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) क्षेत्र के ग्राम सलैया की बताई जा रही है। यहां अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरसिंघा का युवक वनवासी गांव की युवती को लेकर भाग रहा था। परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर सलैया गांव में घेराबंदी किया और प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमी की जमकर लात-घूसे से कुटाई की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने बताया कि 21 वर्षीय बरसिंघा निवासी अरविंद वनवासी गांव की युवती से प्यार करता था। 16 मार्च के दिन दोनों आपसी रजामंदी से गांव से भाग गए, जिसकी भनक युवती के परिजनों को लगी और उन्होंने प्रेमी अरविंद के साथ बेटी को ग्राम सलैया में पकड़ लिया। इसके बाद युवती के पिता सुखदेन और पत्नी सोमवती ने अरविंद की लात घूसे से पिटाई कर अपनी बेटी को घर ले गए, वहीं अरविंद वनवासी अपने घर चला गया।
प्रेमी के पेट में अचानक दर्द होने से परिजनों ने उसे अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करावाया। उसे यूरिन समस्या आने लगी। उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। अनाचक दर्द बढ़ने से प्रेमी की तबीयत खराब होने लगी और 17 मार्च की रात को उनकी मौत हो गई। अमरपुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला जीरो में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक