Rajasthan News: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा की किडनैपिंग के बाद उसे कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़ता ने सांगानेर सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई आशुतोष सिंह ने जानकारी दी कि सांगानेर सदर निवासी एक युवती (22) कॉलेज की छात्रा है। युवती ने शिकायत में बताया कि काफी समय से उसके सिर में समस्या थी। परिजनों ने उसका कई जगहों पर उपचार करवाया। 27 जुलाई 2021 को युवती के परिजन इलाज के युवती को लेकर लिए झुंझुंनू के चिड़ावा स्थित एक जगह पर लेकर गए थे। जिसके बाद से युवती को लेकर इलाज के लिए परिजन वहां आने-जाने लगे।
फरवरी 2023 में युवती की मुलाकात बीकानेर निवासी बाग अली (37) से हुई। बातचीत में बाग अली ने युवती को बीमारी से ठीक करने का झांसा दिया और बहाने से युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में आरोपी ने युवती को कॉल और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए उसे झांसे में ले लिया। युवती ने शिकायत में बताया कि 3 मार्च को आरोपी बाग अली ने घर के पास उसे मिलने बुलाया। बाद में आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर बस में बैठाकर उसे अपने साथ ले गया। आरोपी बाग अली युवती को लेकर झुंझुनूं और बीकानेर पहुंचा।
आरोपी बाग लगी ने बीकानेर के एक होटल युवती के साथ रेप किया। इसके बाद युवती के साथ कई जगहो पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। दूसरी ओर युवती के परिजनों ने थाने में युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने 9 दिन के बाद 12 मार्च को युवती को बेसुध हालत में बीकानेर से खोज निकाला।
पुलिस को देख पीड़िता ने आपबीती सुनाई। युवती की शिकायत पर आरोपी को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भागलपुर में जमीन विवाद में एक की मौत, 6 घायल
- पी.एस.पी.सी.एल. के नवनियुक्त उम्मीदवारों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम मान ने कहा- खुशी है कि 300 से ज्यादा चूल्हे जलेंगे
- लड़कियां छेड़ने वाला साइको पकड़ाया, गाड़ी की डिक्की और जेब से मिले युवतियों के अंतर्वस्त्र, पुलिस के भी उड़े होश, देखें Video
- Road Accident : सड़क हादसे में मारे गए बच्चों के परिवार वालों की मांगें पूरी होंगी: मंत्री
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय