कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) पुलिस ने शहर के कई इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 5 हज़ार के इनामी बदमाश को दबोच लिया है. ये फरार आरोपी अपने साथी से मुलाकात करने के लिए सेंट्रल जेल पहुंचा था, पुलिस को मुखबिर से ख़बर मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने सेंट्रल जेल के गेट पर ही आरोपी को दबोच लिया.
दरअसल महाराजपुरा थाना पुलिस ने अनु उर्फ अर्जुन तोमर (Badmash Anu alias Arjun Tomar) को गिरफ्तार किया है. अर्जुन ने इंदरगंज इलाके में सुदर्शन होटल पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. इसके बाद बरेठा टोल प्लाजा पर भी फायरिंग की थी. अर्जुन के खिलाफ इंदरगंज और महाराजपुरा थाना में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हुए थे, लंबे समय तक फरार होने के चलते पुलिस ने अर्जुन पर 5 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया.
दो मिनट में गुंडागर्दी भुला दूंगा तुम्हारी..: रतलाम कलेक्टर ने भू-माफिया को लगाई लताड़, VIDEO वायरल
पुलिस को मुखबिर से ख़बर मिली थी कि फरार आरोपी अर्जुन जेल में बंद अपने साथी से मुलाकात करने पहुंचने वाला है. ख़बर मिलने के बाद पुलिस ने सेंट्रल जेल के आसपास घेराबंदी की. आरोपी अर्जुन जैसे ही सेंट्रल जेल में मुलाकात के लिए पहुंचा तो गेट पर पहले से सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस ने अर्जुन को दबोच लिया. अर्जुन के खिलाफ हत्या के प्रयास के केस के अलावा और भी आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस अर्जुन से पूछताछ करने में जुट गई है.
मध्य प्रदेश में कल से वकीलों की हड़ताल: तीन दिन वकील नहीं करेंगे कोई भी काम, जानिए वजह
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक