ग्वालियर/पटना। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिहार (Bihar) पहुंची ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन (Gwalior Express Train) की एक बोगी में शराब की चेकिंग के दौरान बैग में विस्फोटक (बम) मिला. जिससे हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पटना से बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंची. विस्फोटक पदार्थ को डिफ्यूज करने के लिए उसे सुरक्षित जगह लेकर गई. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से जान से मारने की धमकी भी मिली थी. जिसे पुलिस ने भी गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल बुधवार (22 मार्च) की दोपहर ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन (Gwalior Express Train) बिहार पहुंची. जहां सीवान स्टेशन पर ट्रेन के अंदर शराब जांच रही टीम में शामिल सिपाही को लावारिस झोले में विस्फोटक सामान मिला. जब बैग के अंदर विस्फोटक देखा तो इसकी सूचना रेलवे एडीजी को दी. बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक एक जनरल बोगी के अंदर शब्बीर मियां नाम के सिपाही को चार लावारिस झोले मिले. चारों झोले के अंदर खोजबीन नहीं करते हुए सिपाही ने उन्हें जीआरपी थाने के अंदर खूंटी पर टांग दिया. इसके बाद सभी अपने अपने काम में लग गए. करीब तीन घंटे बाद शाम सात बजे जीआरपी थानाध्यक्ष की नजर झोले पर गई. खोलते ही चारों झोलों में विस्फोटक पदार्थ का अनुमान लग गया.
कुछ ही मिनटों में जीआरपी थाना को खाली कर दिया गया. रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. थानाध्यक्ष ने रेलवे एडीजी को सूचना दी तो करीब 10 बजे बम निरोधक दस्ता सीवान स्टेशन पहुंचा और निष्क्रिय करने के बाद थैले को लेकर टीम निकल गई. बैग किसका है अभी तक पता नहीं सका है. इस पूरे मामले पर जीआरपी के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ग्वालियर ट्रेन से इसे बरामद किया गया है. जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक