प्रतापगढ़. मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा के मामले में कांग्रेस और बीजेपी सामने आ गई है. इसके अलावा बीजेपी पर अन्य विपक्षी दलों ने भी हमला बोला है. इसी बीच प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि 2019 और उसके बाद प्रदेशों के चुनावों में तेली और मोदी समाज को लेकर अपमानित करते रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली देने का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की सजा को लेकर प्रमोद तिवारी का हमला, 2024 में 1980 का इतिहास पुनः दोहराया जाएगा

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं. आज कोर्ट ने उनको दो साल की सजा सुनाई है. कांग्रेस और राहुल गांधी तेली साहू मोदी समाज से माफी मांगने का काम करें. उन्होंने कहा कि समाज बहुत अक्रोशित है. कांग्रेस निरंतर तेली मोदी समाज को अपमानित करने का काम करती हैं.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- विपक्ष की ताकत से डर गई BJP

सांसद ने कहा कि राहुल ने एक समाज का अपमान करने का काम किया. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. वहीं केजरीवाल के समर्थन पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेवां में झांक कर देखें. एक चोर दूसरे चोर का समर्थन कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष पर डिप्टी CM केशव मौर्या का बयान, अखिलेश का बस चले तो वो मेरी हत्या करा दें

गौरतलब है कि राहुल गांधी की टिप्पणी ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी ही कैसे हो सकता है?’ को लेकर बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसी मामले में सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. जिसको लेकर कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. हालांकि सजा के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus