रायपुर. अजीत जोगी के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी का MRI किया गया है. दर्द चिकित्सा के पितामह कहे जाने वाले डॉ जीपी दुरेजा कल मेदांता के ICU पहुँचकर चिकित्सकीय परामर्श देंगे. यह जानकारी मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल बुलेटिन के माध्यम से मिली है.

बुलेटिन में बताया गया है कि MRI का उद्देश अजीत जोगी को विगत दो महीने से लगातार हो रहे पीठ में दर्द का कारण पता करना था. MRI की विस्तृत रिपोर्ट आ जाने के पश्चात अजीत जोगी की पीठ की दर्द के उपचार की रूपरेखा तय की जाएगी.

इस प्रक्रिया में डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर यतिन मेहता के नेतृत्व में मेदांता के डॉक्टरों अजीत जोगी के उपचार में लगे हुए हैं. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज दिन भर अजीत अजीत जोगी की फ़िज़ीओथेरपी जारी रही. उक्त मेडिकल बुलेटिन अजीत जोगी के निजी चिकित्सक डॉक्टर रमन जोगी ने जारी की है.