अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस (Madhya Pradesh Youth Congress) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदेश में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक (Paper Leak) मामले का युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध जताया है। कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर से हाथ ठेला लेकर निकले। ठेले में पेपर देने और पैसे लेने के पोस्टर लगाए, डिग्रियों को ठेले पर रखकर, हाथों में तख्तियां लेकर, नारेबाजी कर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मौजूदा सरकार के जिम्मेदाराना मंत्रियों के मुखौटे भी लगाए।
एमपी युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि राज्य के युवाओं की दुर्गति करने वाली शिवराज सिंह चौहान सरकार को चुनाव से पहले युवाओं की याद आई। जो खुद कर्जा लेकर सरकार चला रहे हैं, वो युवाओं की फीस भरने का दावा कर रहे हैं। जिस प्रदेश में पेपर और नौकरियां बेची जा रही हैं, उससे कहीं न कहीं मध्य प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूटा है। आज सरकार के खिलाफ जो माहौल पूरे प्रदेश में युवाओं के बीच में बना हुआ है, उसको समझते हुए युवा कांग्रेस की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। आज हम युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कौने-कौने में आज युवा, कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रदेश के आम युवा मिलकर सरकार के खिलाफ खुंकार हो चुके हैं। शिवराज सरकार निरंतर झूठ बोलती जा रही है, राज्य के युवाओं को गुमराह कर रही है। सरकार को अपनी नीतियों में परिवर्तन कर देना चाहिए नहीं तो आज कौने-कौने से एमपी के युवा एकत्रित होकर भोपाल में आखिरी चरण तक आंदोलन करेंगे और सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेंगे।
विवेक त्रिपाठी ने आगे कहा कि जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं कि पेपर बेचे जा रहे हैं, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार की नाक के नीचे पेपर बेचे जाते हैं, पुलिस गिरफ्तारी करती है, लेकिन लीक पेपर को निरस्त नहीं किया जाता है। कहीं न कहीं यह स्पष्ट रूप से जाहिर करता है कि सरकार के संरक्षण में पूरा गोरखधंधा किया जा रहा है। पेपर बेचे जा रहे हैं, नौकरियां बेची जा रही हैं और इसमें पूरी तरह से शिवराज सरकार जिम्मेदार है।
इसे लेकर आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया है और पूरी चरणबद्ध होकर हम मध्य प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं। निरंतर जिस तरह से डिग्रियां बेची जा रही हैं, परीक्षाओं के नाम पर करोड़ों रुपये की कमाई युवाओं से की जा रही है, इसको लेकर युवाओं के अंदर आक्रोश है, जिसका विरोध करते हुए युवा सड़कों पर दिख रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक