Share Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को हरे निशान में हुई. दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले. खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 170.56 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 57,784.65 पर और एनएसई निफ्टी 64.95 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 17,016.55 पर बंद हुआ था.

सुबह 10 बजे तक एनएसई पर 1519 शेयर बढ़त के साथ और 437 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. निफ्टी के ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स सकारात्मक बने हुए हैं.

शीर्ष लाभार्थी और हारे हुए

अपकमिंग सेंसेक्स पैक M&M, Bajaj Finance, UltraTech Cement, Tata Motors, HUL, HDFC Bank, Bajaj Finserv, L&T, NTPC, Nestle, HCL Tech, HDFC, Tech Mahindra, Sun Pharma, Maruti Suzuki, Titan, ITC और TCS के शेयर शामिल हैं.

विश्व बाजारों की स्थिति

एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. जापान और हांगकांग हरे रंग में हैं, जबकि सियोल और शंघाई लाल रंग में हैं. कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 78.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. मंगलवार को एफपीआई शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 1,513.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

रुपया 10 पैसे टूटा

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे गिरकर 82.26 पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमत को माना जा रहा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.26 पर खुला. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 82.16 पर बंद हुआ था. अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 102.58 अंक पर आ गया.