मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में युवक को फर्जी तरीके से फंसाने के मामले में विंध्याचल थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मिर्यों को कोर्ट ने सजा सुनाई.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा- जनता की नहीं पुलिसकर्मियों की आय बढ़ी

अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम वायुनंदन मिश्र की कोर्ट ने सभी को पांच-पांच वर्ष का कठोर कारावास व 59-59 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया. दोषी पुलिसकर्मी गाजीपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़ एवं लखनऊ के मूल निवासी हैं. फैसला 31 वर्ष बाद आया है.

इसे भी पढ़ें: बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, मायावती ने कहा- BSP ही एक मात्र आशा की किरण है

बता दें कि विंध्याचल के बिरोही गांव निवासी भोलानाथ तिवारी के घर 24 अगस्त 1992 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कांत सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ राय, आरक्षी रामसिंहासन सिंह, आरक्षी दीनानाथ सिंह, आरक्षी रामअचल ओझा एवं दिनेश बहादुर सिंह ने छापा मारा था. इस दौरान सवा किलो गांजा बरामद किया. भोलानाथ के न मिलने पर पुलिस ने परिवार से अभद्र व्यवहार किया था. इस पर महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus