रायपुर.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा – हम सब छत्तीसगढ़ वासी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से दुआएं मांगते हैं. मेरी शुभकामना है कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.
बता दें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. 11 जून की दोपहर को ‘रूटीन चेकअप’ के लिए लाए गए वाजपेयी को रात में यहीं निगरानी में रखा जाएगा. वाजपेयी के भर्ती कराए जाने के बाद एम्स में विशिष्ट व्यक्तियों का दौरा शुरू हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पहुंचकर वाजपेयी की तबीयत का हाल लिया. प्रधानमंत्री करीब 50 मिनट तक एम्स में रहे. उन्होंने वाजपेयी के परिवार से बात की और डॉक्टरों से पूर्व पीएम की तबीयत की जानकारी ली.
गौरतलब है कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वे 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.