शरद पाठक, छिंदवाड़ा। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे कमलनाथ (Kamal Nath) ने गुरुवार को सिमरिया हनुमान मंदिर (Simariya Hanuman Temple) पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) और पुत्रवधू प्रियानाथ भी पूजा में शामिल हुए। नकुल नाथ ने इस अवसर पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर (Helicopter) से पुष्प वर्षा की। इसके पूर्व नकुलनाथ जामसावली हनुमान मंदिर (Jamsavli Hanuman Mandir) भी गए थे।

इसके पहले बुधवार रात कमल नाथ गायत्री शक्तिपीठ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही शाम को ईद मिलादुन्नबी ग्राउंड में रोजा इफ्तार (Roza Iftar) में भी शिरकत की। इस दौरान कुछ लोगों ने चुनाव तक छिंदवाड़ा में बने रहने का अनुरोध किया। इस पर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि मुझे पूरा प्रदेश देखना है, आप लोग क्या चाहते हैं कि मैं छिंदवाड़ा में बंध कर रह जाऊं।

कमलनाथ के दंगे-फसाद वाले बयान पर पलटवार: CM बोले- MP में कहा हो रहे दंगे, तुष्टिकरण की राजनीति कर वोट पाना चाहते हैं, गृहमंत्री ने कहा- अलगाव पैदा करना कांग्रेस की परंपरा

उन्होंने कहा कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है मुझे प्रदेश संभालना है। आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है, दंगा फसाद ये पूरे देश मे दंगा फसाद कर रहे हैं ये पूरे देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे। आप लोग बस उत्तेजित मत होइएगा, वो ये चाहते है। वहीं कमलनाथ हनुमान जयंती के अवसर पर जिले में गदा यात्रा और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कमलनाथ ने 2015 में कराया था निर्माण

बता दें कि छिंदवाड़ा से 20 किलोमीटर दूर स्थित सिमरिया का यह सिद्धशेश्वर हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर का निर्माण 2015 में कमलनाथ ने करवाया था छिंदवाड़ा नागपुर रोड (Chhindwara Nagpur Road) पर स्थित यह विशाल मंदिर हर आने जाने वाले की आस्था का केंद्र बना हुआ है। इसकी प्रसिद्धि दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां पर हनुमान जी की खड़ी हुई अवस्था में 101 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। चारों तरफ बगीचे से घिरा हुआ यह मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

हनुमान जयंती पर लगता है मेला

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के अवसर पर यहां पर हर साल विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें हर वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ अपने परिवार के साथ अवश्य उपस्थित होते हैं। आज के दिन लाखों श्रद्धालु यहां पर अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और हनुमान जी उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। इस वर्ष भी आज के दिन यहां पर बड़ी संख्या में आकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और जिले के अनेक स्थानों से गदा यात्रा निकालकर हनुमान जी को गदा समर्पित की गई।

Hanuman Jayanti के रंग में रंगी MP कांग्रेस: प्रदेश मुख्यालय में होगा सुंदरकांड का पाठ, कमलनाथ ने हनुमान जन्मोत्सव की दी बधाई, छिंदवाड़ा में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दिनभर यहां पर यात्राओं का तांता लगा रहा और श्रद्धालु भी सुबह से यहां पर दर्शन करने लगातार आते जा रहे हैं। शाम को यहां पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। आज यहां पर कमलनाथ में सपरिवार आकर अभिषेक किया और सांसद नकुल नाथ ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus