भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत देशभर में आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस भी हनुमान की भक्ति में नजर आएगी। दरअसल, कांग्रेस कार्यालय (MP Congress Office) में सुंदरकांड पाठ (Sundarkand Paath) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस दफ्तर में पहली बार हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav) पर सुंदरकांड का आयोजन होगा। यह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) और सांसद नकुलनाथ (MP Nakulnath) छिंदवाड़ा (Chhindwara) में हनुमान जयंती के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान जी की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवाई है।

Hanuman Janmotsav: मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती, सुबह से ही मंदिरों में उमड़े भक्त, प्रशासन अलर्ट, DGP ने संभाली कमान

कमलनाथ ने दी बधाई

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- सब सुख लहै तुम्हारी सरना | तुम रक्षक काहू को डरना || श्री हनुमान जयंती की सभी मध्य प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शक्ति, भक्ति और समर्पण के प्रतीक संकट मोचक श्री हनुमान जी हम सबके कष्टों को दूर कर, सुख समृद्धि का आशीष प्रदान करें, ऐसी मंगल प्रार्थना करता हूँ। ॐ हं हनुमते नमः

कांग्रेस नेता अभिनव बरौलिया ने कहा कि हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ सबसे बड़े हनुमान भक्त हैं। इसलिए सुंदरकांड का पाठ और प्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने की कामना की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus