शब्बीर अहमद, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तार के दौरान दिए गये बयान पर सीएम शिवराज सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ बताए आज मप्र में दंगे कहा हो रहे हैं। ये हनुमान भक्त होने का दावा करते हैं और रोजा इफ्तारी में दंगे फसाद की बात करते है। तुष्टिकरण की राजनीति करके वोट पाना चाहते हैं। गृहमंत्री बोले- रोजेदारों के बीच में बैठकर विशमन करना भय पैदा करना अलगाव पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है।

कमलनाथ ने दिया था ये बयान

दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने बुधवार रात छिंदवाड़ा (Chhindwara) में गायत्री शक्तिपीठ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही शाम को ईद मिलादुन्नबी ग्राउंड में रोजा इफ्तार (roza iftar) में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों ने चुनाव तक छिंदवाड़ा में बने रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा प्रदेश देखना है आप लोग क्या चाहते हैं कि मैं छिंदवाड़ा में बंध कर रह जाऊं। कमलनाथ ने कहा कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है मुझे प्रदेश संभालना है। आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है, दंगा फसाद ये पूरे देश मे दंगा फसाद कर रहे हैं ये पूरे देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे। आप लोग बस उत्तेजित मत होइएगा, वो ये चाहते है।

Padma Shri Awards 2023: राष्ट्रपति ने एमपी की तीन विभूतियों को पद्मश्री अवार्ड से किया सम्मानित

सीएम ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं कमलनाथ के बयान की निंदा करता हूं। क्या ये डर दिखाकर वोट पाना चाहते हैं। ये कमलनाथ की कुटिल राजनीति, बदनीयत है। हनुमान जयंती के कार्यक्रम में जाते हैं और रोजा इफ्तार करते समय दंगे-फसाद की बात की करते है। कमलनाथ बताए आज मप्र में कहा दंगे हो रहे हैं।

गृहमंत्री ने किया पलटवार

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि रोजेदारों के बीच में बैठकर विशमन करना भय पैदा करना अलगाव पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है। पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में दंगे फसाद की बात क्यों करनी थी। कांग्रेस चुनाव के समय विभाजन की राजनीति अल्पसंख्यकों के बीच में करती हैं। कमलनाथ जी कांग्रेस तो एक नहीं रख पाए, आप देश तो एक रहने दो। आप कभी भी इस तरह का बयान दे देते हो बयान सुनना है तो कल अब्दुल कादरी जी का सुनो जिन्होंने मोदी जी की तारीफ की गुलाम नबी जी का बयान सुनो। आप हमेशा से सद्भावना बिगड़ने की कोशिश करते हो।

नरोत्तम मिश्रा ने हनुमान चालासी और सुंदरकांड पर दिया ये बयान

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और सुंदरकांड के पाठ (Sunderkand) को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि सब बनावटी कार्यक्रम है। यहां हनुमान चालीसा करा रहे हैं, वहां पर रोजा इफ्तार में जा रहे हैं। फिर वहां जाकर जहर उगल रहे हैं। मैंने आज उनके एक नेता के ट्वीट देखें, एक हनुमान जयंती पर था, बाकी सब सांप्रदायिकता को बढ़ा रहे थे। यह कांग्रेस की जो दो मुखी नीति है अब जनता समझने लगी है।

Hanuman Jayanti के रंग में रंगी MP कांग्रेस: प्रदेश मुख्यालय में होगा सुंदरकांड का पाठ, कमलनाथ ने हनुमान जन्मोत्सव की दी बधाई, छिंदवाड़ा में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

हनुमान जयंती पर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था पर बोले गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर पुलिस व्यवस्था को लेकर कहा कि सेंट्रल की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जहां-जहां कार्यक्रम होने वाले वहां पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है।

Hanuman Janmotsav: मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती, सुबह से ही मंदिरों में उमड़े भक्त, प्रशासन अलर्ट, DGP ने संभाली कमान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus