शशी देवांगन,राजनांदगांव. पूरे देश में बैंक मैनेजर बन लोगों का एटीएम कार्ड नंबर पूछकर करोडों रुपये की ठगी करने वाले 3 ठगों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 04 नग मोबाईल, पासबुक और चेकबुक भी बरामद किया है.
देश मे ऑनलाईन ठगी के साथ ही ऐटीम से भी ठगी की शिकायत लगातार पुलिस थानों मे दर्ज हो रही है. ऐसी ही एक शिकायत डोंगरगढ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर एम स्वर्णलता से बैंक मैनेजर बनकर एटीएम बंद बताकर एटीएम की जानकारी लेकर से 1 लाख की ठगी और वहीं सोमनी थाना क्षेत्र के रमन राजपूत से 41 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्राईम ब्रांच, सोमनी थाना और डोंगरगढ थाना की एक विशेष टीम बनाकर प्रार्थी के पास जिन मोबाईल नंबर से फोन आया था. उनकी जानकारी निकाली और पुलिस टीम झारखंड पहुंची. जहां पुलिस ने झारखण्ड के जामताडा देवघर एंव गिरीडीह से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी घटना को अंजाम देने केल लिए सुबह ही जंगल निकल जाया करते थे और एक सीरियल नंबर से चकमा दिया करते थे. पुलिस ने यह भी बताया कि ये आरोपी दिन भर यही काम किया करते थे और कई लोगों से करोड़ो रुपए की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों का नाम मुकेश मंडल,बबलू मंडल बताया है. बहरहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ में जुटी है.