Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेशभर में 422 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 104 संक्रमित मरीज जयपुर से ही हैं। वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों के बाद प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2340 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार रविवार को जयपुर में 104, जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25, झालावाड़ में 13, चित्तौड़गढ़ में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं बीकानेर, नागौर और पाली में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत की जानकारी है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में 1420, अलवर में 999, कोटा में 786, चित्तौड़गढ़ में 681, टोंक में 528 बीकानेर में 510, उदयपुर में 440 कोरोना के मरीज मौजूद हैं। हालांकि कल प्रदेशभर में 137 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
बता दे कि प्रदेश में 2 दिन पहले राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। पिछले महीने तक राज्य में रोजाना औसतन 2 हजार लोगों के टेस्ट होते थे, अब यह संख्या 3 हजार तक पहुंच गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लुधियाना मेयर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा में जोड़-तोड़, आप ने भी आज़ाद पार्षदों तक बनाई पहुंच
- CG Accident News: रफ्तार के कहर ने ली दो जानें… एंबुलेंस और कार में जोरदार भिड़ंत, इधर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला
- Today’s Top News: CM साय की पहल पर एम्स में तीजन बाई का इलाज शुरू, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गौ तस्करों को पकड़ा, युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव, 25 लाख का इनामी नक्सली प्रभाकर गिरफ्तार, धान चोरी के शक में पिटाई से युवक की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ओडिशा सरकार बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए देगी मुआवजा
- बच्चों को बचपन में जरूर देना चाहिए साइकिल, बढ़ती है उनकी फिजिकल एक्टिविटी…