कोरबा. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा कटघोरा में युवा सम्मेलन और आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम भी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कोटमी में मंच साझा करने की बात पर कहा कि, जो हमारे द्वारा मंच साझा किया गया वो जंगल सत्याग्रह की सभा के रूप में किया गया है. मरकाम ने कहा कि हमारी पार्टी किसी दया की पात्र नहीं है. यदि हमारी पार्टी के विचार से कांग्रेस की विचारधारा मिलेगी तो हम कांग्रेस को समर्थन करेंगे. हम आपस में जरूर मिलते रहे हैं. लेकिन चुनाव अभी दूर है तैयारी सब कर रहे हैं. चुनाव लड़ने की बात पर मरकाम ने कहा कि मैं तो चुनाव लड़ रहा हूं. हमने तो 11 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है इस सूची में मेरा भी नाम है.
सरगुजा में हमारी स्थिति अच्छी
हीरा सिंह ने आगे कहा कि हमारी सरगुजा में स्थिति काफी अच्छी है.हमारा जो मुद्दा है खेत से रोटी बचाओ बेटी बचाओ हम उस पर कायम रहेंगे. गांव में किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. तथा खेती बचाओ और गांव बचाव और देश बचाओ इन विषयों पर चुनाव लड़ेंगे, पांचवी अनुसूचित जाति के बिंदु पर चुनाव लड़ेंगे जिसको सरकार पूरी नहीं कर रही है. किसानों के प्रति उपेक्षा है हम इन बिंदुओं पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि ये रैली अलग-अलग जिलों से निकल कर आ रही. सभी जिलों में इस कार्यक्रम में युवाओं का सम्मेलन किया जाना है. क्योंकि भारत देश में युवा 87 परसेंट हैं. यहीं लोग जागरूक होकर देश का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं. हमारी पार्टी की बागडोर भी युवाओं पर ही है. युवाओं को अपनी दिशा तय करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है. युवा स्वयं तय करें पैसे के बिना जी सकते हैं.लेकिन बिना पानी और हवा बिना कोई नहीं रह सकते आज की मुख्य यही बिंदु है
हीरा सिंह ने स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा हम छत्तीसगढ़ में 90 से 90 सीट पर चुनाव में लड़ेंगे, मध्यप्रदेश में 230 सीट में 230 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. पहले कयास लगाया जा रहा था की गोंगपा कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर सकती है.