पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. सुरनार और हापुपारा के जंगल में आज पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई. डीआरजी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल के जवान गस्त पर निकले थे, तभी इन पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसका नजवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जब गोलीबारी में जवान नक्सलियों पर भारी पड़ने लगे तो वे मौके से फरार हो गए.
मौके की तलाशी ली गई तो बड़े पैमाने में नक्सली सामान इनमें रेडियो, मेडिकल के सामान कुछ बर्तन और वायर, टिफिन बम शामिल हैं मिले हैं. इसके साथ ही मौके पर खून के छीटे भी मिले हैं.