रायपुर. श्री साईंनाथ फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सहयोग से प्रदेश में युवा कलमकारों को खोजने के लिये प्रदेश स्तरीय युवा कलमकार 2018 का आयोजन किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ के 24 जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय ऑडिशन लेकर युवाओं का चयन किया जायेगा। इसके लिए सभी जिले में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है।
कार्यक्रम के सूत्रधार व श्री साईनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष युवा ग़ज़लगो आशीष राज सिंघानिया ने बताया की यह आयोजन पूरी तरह निः शुल्क है व इसमें प्रदेश का कोई भी कलमकार चाहे वह हिंदी, छत्तीसगढ़ी या उर्दू किसी भी भाषा में लिखता हो, भाग ले सकता है। बस उसकी आयु 1 जुलाई 2018 तक 40 वर्ष से कम होनी चाहिये। प्रत्येक जिले में उस जिले के प्रभारी द्वारा निष्पक्ष रूप से ऑडिशन लिया जायेगा जहां चयनकर्ता 5 श्रेष्ठ युवा कलमकारों को चयनित करेंगे। फिर चयनित साहित्यकार फाइनल राउंड अर्थात रायपुर में होने वाले मेगा कार्यक्रम में भाग लेंगे। ज्ञात हो की रायपुर में आने वाले सभी कलमकारों के पास उनके आधार कार्ड की एक छाया प्रति का होना अनिवार्य होगा। रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो, द्वितीय के लिए 7 हजार नगद व मोमेंटो, तृतीय के लिये 5 हजार नगद व मोमेंटो एवं चतुर्थ से दसम स्थान वालों को ग्यारह सौ रुपये नगद व मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के सूत्रधार श्री साईनाथ फाउंडेशन ने इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम और उसके चेयरमेन नमित जैन के प्रति इस तरह के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया.