स्पोर्ट्स डेस्क- इन दिनों चारो ओर बस फुटबॉल का फीवर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब जल्द ही टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी शुरू होने जा रहा है, और यहां भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की लंबी सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए टीम का ऐलान तो कब का हो गया, साथ ही खिलाड़ी भी बारी-बारी से फिटनेस टेस्ट दे रहे हैं, अभी हाल ही में विराट कोहली और एम एस धोनी ने भी यो-यो टेस्ट दिया है। जो इन दिनों भारतीय टीम के लिए बहुत अहम हो गया है, भले ही कोई खिलाड़ी किसी टूर के लिए टीम में सेलेक्ट हो गया है, लेकिन अगर वो खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाया तो उसे टीम से बाहर होना पड़ेगा। एम एस धोनी ने भी यो-यो टेस्ट तो दिया, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो जानने के बाद आप भी कहने लगोगे कि वाकई खिलाड़ी ऐसे ही चैंपियन नहीं बनते हैं।
एम एस धोनी की स्पेशल ट्रेनिंग
बस कुछ दिन बाद ही एम एस धोनी 37 साल के हो जाएंगे, लेकिन अभी भी इनमें क्रिकेट के प्रति जोश और जुनून जिंदा है। एम एस धोनी भले ही टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन आज भी उनमें सीखने की ललक है, और उनकी यही बात उन्हें चैंपियन बनाती है। पहले कभी सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के आखिरी समय में कुछ इसी अंदाज में एकांत में अभ्यास करना पसंद करते थे, और अब एम एस धोनी भी इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ इसी तरह एकांत में अभ्यास करते नजर आए। हलांकि एम एस धोनी को टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना है, क्योंकि वो क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे में वनडे और टी-20 में खेलते नजर आएंगे, ऐसे में उसकी तैयारी में अभी से जुटे हुए हैं। जिसके लिए वो एकांत में अभ्यास कर रहे हैं।
दरअसल एम एस धोनी ने 15 जून को वनडे टीम के खिलाड़ियों के साथ यो यो टेस्ट दिया था, और जब टेस्ट देने के बाद सभी खिलाड़ी चले गए, तो एम एस धोनी एनसीए में थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु और तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर के साथ नेट पर पहुंचे, और लगभग ढाई घंटे तक उन्होंने 18 गज की दूरी से थ्रो डाउन पर अभ्यास किया। एम एस धोनी ने कई गेंदों का सामना किया, जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत थ्रो डाउन से की गई गेंद थीं। इस दौरान शर्दुल ठाकुर भी धोनी को अभ्यास कराते नजर आए, कुछ देर बाद सिद्धार्थ कौल भी आ गए, और उन्होंने ने भी एम एस धोनी को अभ्यास कराया। और इस तरह से घंटों एम एस धोनी ने नेट्स पर तरह-तरह से अभ्यास किया, और अपनी कमजोर प्वाइंट्स को मजबूत करने की कोशिश की।
इंग्लैंड दौरे से पहले की तैयारी
देखा जाए तो एम एस धोनी की इस तैयारी को इंग्लैंड दौरे से पहले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, और वैसे भी टीम इंडिया का ये इंग्लैंड दौरा 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से भी काफी अहम है। ऐसे में अब देखना ये है कि धोनी के इस स्पेशल ट्रेनिंग का इंग्लैंड दौरे में कितना फायदा मिल पाता है, वैसे भी इस बार आईपीएल में भी धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की, अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए नजर आए थे, ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि धोनी इस बार इंग्लैंड में भी कुछ ऐसा ही कमाल करने में कामयाब होंगे।