नई दिल्ली . दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 865 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जहां मौत की प्राथमिक वजह कोविड बताई गई. पॉजिटिव दर 16.90 फीसदी और सक्रिय केस 4,279 दर्ज हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 865 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि के बाद कुल पॉजिटिविटी रेट 17 प्रतिशत के पास पहुंच गया. दिल्ली में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 4279 है. इसमें 296 मरीज दिल्ली की कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग सहित राजधानी के लोगों को चिंता में डाल दिया है.
बीमार बुजुर्गों की तबीयत खराब होने पर तुरंत कोरोना जांच कराई जा रही है. वृद्धाश्रम में जांच शिविर लगाने के साथ ही विभागीय टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं.अस्पतालों की ओपीडी में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है .बुखार के मरीजों की घर जाकर कोरोना जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए है.
‘भीड़-भाड़ की जगहों पर मास्क का प्रयोग करें’
दिल्ली सहित देश के कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से भीड़-भाड़ के जगहों पर अच्छी तरह मास्क लगाने की अपील की है. इसके अलावा शरीर में कोविड के लक्षण आने पर तत्काल जांच कराने की भी सलाह दी जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी राजधानी के अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है.