मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) में शनिवार को मामा करियर काउंसलिंग सेमिनार (Mama Career Counseling Seminar) आयोजित किया गया। सेमिनार छात्रों को भविष्य की दिशा तय करने और लक्ष्य निर्धारित करने में मददगार साबित होगा।
इस कार्यक्रम में कार्तिकेय चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कैरियर शब्द सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरियों और रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापक दृष्टिकोण में नए क्षेत्रों में आकर में आयाम स्थापित करना भी है।
बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में कार्तिकेय चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, कलेक्टर प्रवीण सिंह, राधेश्याम बघेल, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, अर्जुन मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। देश की ख्याति प्राप्त करियर काउंसलिंग संस्था कैड ने छात्रों युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
कैड संस्था के प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार और अभिषेक रंजन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। करियर काउंसलिंग के दौरान क्विज का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। करियर काउंसलिंग सेमिनार जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने आयोजित किया गया था।
MP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना मरीज, 232 पहुंची एक्टिव केस की संख्या
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक