रायपुर. आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है. छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस (Labour Day) एक अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. राज्य सरकार ने मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी दिवस मनाने की घोषणा की है. आज इस दिवस को पूरे एक साल हो गए हैं. मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़वासी बोरे बासी खाकर तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

वहीं राजधानी रायपुर के CG O4 ढाबा (CG O4 Dhaba) में अलग प्रकार से मजदूर दिवस मनाया गया. ढाबा में मजदूरों के सम्मान पर फ्री में बोरे बासी खिलाया गया. जिसका लोगों ने बढ़-चढ़ कर स्वाद लिया.

CG O4 ढाबा के संचालक ने बताया कि आज ‘बोरे बासी डे’ के मौके पर हमने फ्री बोरे बासी सबो बर का आयोजन किया. इस दौरान लोगों ने बोरे बासी का लुत्फ उठाया. जिसमें 150 से अधिक लोगों ने बोरे बासी खाया. संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के पहले साल से ही हम इसका आयोजन कर रहे हैं और छत्तीसगढ़िया श्रमिकों के आहार को बढ़ावा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-