अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने अटकले तेज हो गई है. दीपक जोशी के कांग्रेस में आने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दीपक जोशी का पूरा ख्याल रखेगी. जिस व्यक्ति के पिता ने पार्टी को सींचा और आज इस लायक बनाया की वो सत्ता में है. उसका अपमान हो रहा है. इस तरह दीपक जोशी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला है.
बीजेपी के नेता और विधायक कांग्रेस के संपर्क में
डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के और भी नेता हमारे टच में हैं. पार्टी छोड़ कर गए थे, उसमें कुछ विधायक भी मेरे संपर्क में है. पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी के पूर्व मंत्रियों का कांग्रेस का दामन थामने को लेकर अटकलों पर गोविंद सिंह ने कहा कि वह लोग भी हमारे संपर्क में हैं. उनकी कुछ डिमांड है. उसके बारे में मैंने कमलनाथ जी को बता दिया है. वह चर्चा करेंगे.
बीजेपी के बूथ विजय संकल्प अभियान पर तंज
बीजेपी के बूथ विजय संकल्प अभियान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह तंज सकते हुए कहा कि बूथ विजय नहीं बूथ पराजय संकल्प अभियान बीजेपी चलाने वाली है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि पार्टी के ख़र्चों लिए सरकार के बजट से हिस्सा लिया जाता है. शासकीय अधिकारी और कर्मचारी को पार्टी का कार्यकर्ता बनाने के लिए दबाव डाला जाता है.
BJP को कहीं सफलता मिल नहीं रही
BJP को कहीं सफलता मिल नहीं रही. अभी अभियान में गए थे, तो उनको काले झंडे भी दिखाए गए थे. सहायकों की कोई सुनने को तैयार नहीं है. जनता का जनमानस उनके ख़िलाफ़ हो चुका है. हर वर्ग को शोषण और भ्रष्टाचार के गर्त में डाल दिया है. ऐसा विजय संकल्प अपना मन भरने के लिए करें. पैसा इकट्ठा करते हैं. अनाप शनाप ख़र्च करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक