कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने पर कहा कि अगर बजरंगबली से भिड़ेंगे तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि इस पर टिप्पणी करना उपयुक्त नहीं है। चुनाव का समय है, इस तरह की परिस्थितियां पैदा होती है, मैं भी उनसे बात करूंगा। मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर कहा कि एमपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी।
बजरंग दल बैन पर कही ये बात
कर्नाटक (Karnataka Vidhan Sabha Election 2023) में कांग्रेस के घोषणा (congress manifesto) पत्र में बजरंग दल को बैन (Bajrang Dal Ban) करने पर मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस की स्थिति विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसी है। बजरंगबली (Bajrangbali) से भिड़ेंगे तो उसका परिणाम अच्छा नहीं आएगा।
दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi) के कांग्रेस ज्वाइन (Congress Join) करने की अटकलों पर कहा कि अभी किसी भी मामले पर टिप्पणी करना उपयुक्त नहीं है। सभी लोग एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। चुनाव का समय आता है, तो कई बार इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा होती है, मैं भी उनसे बात करूंगा।
मिशन 2023 की तैयारी पर कहा- फिर से सरकार बनाएगी बीजेपी
मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव की तैयारी जोरों पर है। सभी लोग अपने अपने कामों पर लगे हुए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी 2023 में फिर से सरकार बनाएगी।
द केरला फिल्म विवाद
द केरला फिल्म (The Kerala Story) विवाद और कांग्रेस के फिल्म बैन को लेकर कहा कि किस फिल्म को बैन करना है किस फिल्म को बैन नहीं करना है इसके लिए स्वतंत्र एजेंसियां है, वह काम करती है और वह अपनी जांच पड़ताल प्रक्रिया को पूरा करने के बात ही फिल्म को रिलीज करती है। कांग्रेस को इस मामले पर क्या बोलने की जरूरत है फिल्म बोर्ड बना हुआ है
टैक्स फ्री किए जाने की मांग का मामला
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने द केरला फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free) किए जाने की मांग का समर्थन किया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो फ़िल्म अच्छी हो, जिससे लोगों को शिक्षा मिले और जो फिल्म समाज मे चल रही असामाजिक गतिविधियो के प्रति लोगों को जागरूक करे, तो निश्चित तौर पर ऐसी फिल्म को टैक्स फ्री करने के बारे में सोचना चाहिए।
दिल्ली में पहलवानों के मारपीट मामले पर बोले- जांच की जा रही है
नरेंद्र सिंह ने दिल्ली (Delhi) में पहलवानों (Wrestlers Protest) के मारपीट के मामले पर कहा कि जांच चल रही है। जांच तक सबको इंतजार करना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक