लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी. लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी. फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे. इधर, लोकभवन में सीएम योगी के आगे बैठने पर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

सीएम योगी के लोकभावन में आगे बैठने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है. माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए.

लोकभवन में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया के प्रतिनिधि की उपस्थिति रहे.

‘द केरला स्टोरी’ को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है. यूपी में सीएम योगी ने बीते रोज टैक्स फ्री का ऐलान किया था. जबकि पश्चिम बंगाल सहित कई प्रदेशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है. इस स्क्रीनिंग का आयोजन UFO सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया था.

इसे भी पढ़ें –