घर में गैस सिलेंडर खत्म होते ही एक तनाव सा आ जाता है कि अब सिलेंडर बुक कराना है. तारीख याद रखनी है. बेटे को बोलना है या हसबैंड को बोलना है. यदि वो भी भूल गए तो? यदि आप भी ऐसी ही दुविधा से जूझते हैं तो आपको बता दें कि यह समस्या अब खत्म मानिए, क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने अब वॉट्सएप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा शुरू कर दी है.

डिजिटल जमाने में अब आप चुटकियों में अपने लिए सिलेंडर बुक करा सकेंगे. अपने उपभोक्ताओं के लिए कंपनियों ने यह अच्छी सुविधा शुरू की है. यदि आप वर्किंग वुमन हैं या होम मेकर आपके हाथ में स्मार्ट फोन है तो फिर चिंता की बात नहीं है. आज हम बता रहे हैं भारत गैस बुकिंग किस तरह से वॉट्सएप के जरिए कर सकते हैं.

आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें…

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर भारत गैस का यह नंबर सेव करना है. नंबर है – 1800224344.
  • अब वॉट्सएप पर चेक करें कि यह नंबर शो हो रहा है या नहीं, अन्यथा वॉट्सएप पर भी यह नंबर सेव करें. उससे चैट में शो होने लगेगा.
  • अब चैट ओपन करें और Hii लिखकर भेज दें.
  • इसके जवाब में आपको जो मैसेज आएगा उसमें लैंग्वेज सेलेक्ट करने कहा जाएगा. आप जो भी भाषा चुनना चाहते हैं, वह नंबर लिखकर भेज दें.
  • अब आपके सामने कई तरह के विकल्प मिलेंगे. इनमें एक विकल्प सिलेंडर बुक कराने का भी होगा.
  • बस सिलेंडर बुक कराने वाला नंबर सेलेक्ट कर भेज दें. इस तरह आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –